चंडीगढ़ कोठी केस: सलमान खान के बाडीगार्ड शेरा की पार्टी से इसका क्या कनेक्शन? Viral Photo से उठे सवाल
इंटरनेट मीडिया पर मामले में फरार चल रहे प्रॉपर्टी डीलर अशोक अरोड़ा की एक तस्वीर अभिनेता सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की पार्टी में शामिल होने की वायरल हो रही है। सूत्रों के अनुसार शिमला में आयोजित शेरा की पार्टी में अशोक अरोड़ा शामिल हुआ था। आरोपित अरविंद सिंगला ने आत्मसमर्पण के समय अपने बयान में बताया था कि उसे अशोक अरोड़ा ने फंसाया है। वहीं, वायरल फोटो पर जांच करने वाली एसआइटी में शामिल अधिकारियों ने कहा कि फोटो कब की है, इसकी जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार अशोक अरोड़ भी जल्द ही आत्मसमर्पण करने वाला है।
बता दें कि शराब कारोबारी अरविंद सिंगला भी इस मामले में आरोपित है। आरोपित बनाए जाने से पूर्व तक जांच में शामिल रहे। सिंगला ने बताया था कि साल 2017 में उससे प्रॉपर्टी डीलर अशोक अरोड़ा ने कहा कि संजीव महाजन सेक्टर-37 स्थित कोठी बेच रहा है। इसके बाद सेक्टर-40 में संजीव महाजन और अशोक अरोड़ा से कोठी के सौदे के मुद्दे पर उसकी मुलाकात हुई। इसके बाद ही तत्कालीन डीएसपी सेंट्रल रामगोपाल के ऑफिस में उनके भाई सतपाल डागर के साथ मीटिग कर कोठी बेचने की प्रक्रिया पूरी करवाई गई। इस दौरान सिंगला को 33 फीसद शेयर पर राजी कर प्रॉपर्टी डीलर सौरव गुप्ता को कोठी बेची गई। वहीं, सेक्टर-39 के तत्कालीन थाना प्रभारी राजदीप सिंह पर शिकायत मिलने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का आरोप है।