भंडाफोड़ : 100 किलो मोटा मीट बरामद : यूपी से हिमाचल लाया जा रहा था 100 किलो मोटा मीट, 2 गिरफ़्तार, जांच जारी, जल्द होगा बड़ा खुलासा

0

ALPHA ACADEMY
NEW DHAUULDHHAR PUBLIC SCHOL PALAMPUR

CHANDIGARH

GOPAL RAJPUT

सेक्टर-31 थाना पुलिस ने सोमवार दोपहर सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से आ रही हिमाचल रोडवेज की एक बस से 100 किलो मांस बरामद किया।

पुलिस ने मामले में दो लोगों को पकड़ा है लेकिन दोनों का दावा है कि पास मांस का बिल है। पुलिस ने बरामद मांस को स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह मांस भैंस का है और मनीमाजरा ले जाया जा रहा था।

पुलिस को सूचना मिली थी कि रुड़की और सहारनपुर से हिमाचल रोडवेज की बस में मांस लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बस को ट्रिब्यून चौक पर रुकवा लिया। मांस बस की डिग्गी में रखा हुआ था। पुलिस तत्काल बस को थाने ले गई और मांस लेकर आए लोगों से पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि बस नालागढ़ जा रही थी।

Leave A Reply