पपरोला के श्री कैप्टन किशोरी लाल जी का 100 बा जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया।
श्री सुनील धीमान पत्नी सुमन लता डॉ. अनिल दत्त ब पत्नी डाक्टर सीमा दत्त ने अपने पिता श्री कैप्टन किशोरी लाल जी का 100वा जन्म दिन अपने पोते शुभम, डा कौटिलय, पोती सरंदा,डा कात्यायनी ब दामाद बेटिओं सहित अपने घर पप्रोला में बढ़ी धूम धाम से मनाया गया! सभी परिवार के सदस्यों ने इस उपलक्ष पर 100 वर्ष पुरे कर चुके बुजुर्ग से आशीर्वाद लिया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की! इस उपलक्ष पर सभी को रात्रि भोज भी करवाया गया!