18 अगस्त को विद्युत आपूर्ति बंद

    18 अगस्त को विद्युत आपूर्ति बंद

0

  18 अगस्त को विद्युत आपूर्ति बंद
मंडी, 17 अगस्त :- सहायक अभियंता, विद्युत उप-मंडल, मंडी-3 होशियार सिंह ने सूचित किया है कि 18 अगस्त को 33 के.वी. पंडोह उच्च ताप विद्युत लाईन की री-कंडक्टररिंग एवं रख-रखाव का कार्य किया जायेगा, जिस कारण 18 अगस्त बुधवार को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक साम्बल, चिप्पनु, नस्लोह, राओ, अरहड़ा, स्कोर, रोपडू, तुंग, दरंग, बिजणी, मैगल, पाखरी, रूंझ, चौकी, बहलाना, तांदी तथा बक्साघराट तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने यह भी सूचित किया कि मौसम के खराब रहने की स्थिति में कार्य को स्थगित या अगले दिन भी किया जा सकता है।
उन्होंने संबंधित क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की है ।

Leave A Reply