18 से 44 वर्ष के लोगों को टीकाकरण बारे अलग से दी जाएगी सूचना : उपायुक्त 

18 से 44 वर्ष के लोगों को टीकाकरण बारे अलग से दी जाएगी सूचना : उपायुक्त 

0

18 से 44 वर्ष के लोगों को टीकाकरण बारे अलग से दी जाएगी सूचना : उपायुक्त 

INDIA REPORTER TODAY
DHARAMSHALA : RAJESH SURYAVANSHI
उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति  ने आज यहां 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों से आग्रह किया कि वे कोविन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं लेकिन सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर तभी जाएं जब उन्हें कोविन पोर्टल पर स्वीकृति मिल जाए।  उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए 1 मई से टीकाकरण शुरू नहीं हो पाएगा।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन उपलब्ध होने की जानकारी मीडिया के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी। कोविन एप्लिकेशन पर भी कोरोना वैक्सीन लगाने की जानकारी हासिल की जा सकती है। किसी भी प्रकार की परेशानी व असुविधा से बचने के लिए केवल वैक्सीन लगाने की जानकारी हासिल होने के बाद ही सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्र पर जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि  कोविड की पहली लहर के दौरान इस महामारी से बचाव के प्रमुख हथियार सामाजिक दूरी, हाथ की स्वच्छता और मास्क का उपयोग था जबकि दूसरी लहर में कोविड टीकाकरण एक अतिरिक्त हथियार है।
उपायुक्त  ने कहा कि जिला में टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 28 अप्रैल, 2021 तक 2,99,898 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है जिनमें से 50 हजार को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि खुराक लेने वालों में स्वास्थ्य कर्मचारी, अग्रिम पंक्ति की कार्यकर्ताओं सहित 45 वर्ष की आयु तक के लोग शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.