लाहौल में फंसे 18 लोग किए एयरलिफ्ट

0

प्रदेश के लोगों और देश के अन्य राज्यों के फंसे पर्यटकों को रेस्क्यू करने का अभियान जारी है। रविवार को एक गर्भवती समेत 18 लोग एयरलिफ्ट किए गए, जबकि 50 लोग झूला पुल से रेस्क्यू कर बस से मनाली पहुंचाए। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चंगुट और चूरपुट गांव में बाढ़ से हुई तबाही का हवाई जायजा किया। शनिवार शाम मुख्यमंत्री लाहौल पहुंचे थे। उन्होंने हेलीकाप्टर से लाहौल तक जाना था, लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें अटल टनल रोहतांग होकर लाहौल जाना पड़ा। सीएम ने कहा कि नुकसान की भरपाई के लिए सरकार कदम उठा रही है। राज्य सरकार के नए हेलीकाप्टर ने रविवार को पट्टन और मयाड़ घाटी में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया। इसके लिए हेलीकाप्टर सुबह ही लाहौल पहुंच गया था।

लोगों को निकालने के लिए दो हवाई उड़ानें हुईं। पहली हवाई उड़ान बारिंग से तांदी डाइट और वापस बारिंग, दूसरी बारिंग से तांदी डाइट के बीच हुई। एक और उड़ान तांदी से तिंगरिट के बीच हुई। इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने मयाड़ घाटी में नुकसान का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लाहौल दौरे के दौरान उन्होंने पट्टन और मयाड़ वैली में हुए नुकसान का ब्योरा रखा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, बिजली बोर्ड, कृषि और बागवानी क्षेत्र में हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। पट्टन घाटी में स्पैन के निर्माण के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि रविवार को 18 लोग हवाई उड़ानों के जरिये तांदी हेलीपैड पहुंचाए।

31 जुलाई को 21 ट्रैकरों की टीम के अलावा लगभग 45 अन्य लोगों को भी जोबरंग, लिंगर और रावा से होते हुए रेस्क्यू किया गया। सुबह के समय विश्रामगृह में चायपान करने के बाद मुख्यमंत्री स्तींगरी हेलीपैड के लिए रवाना हुए।

मुख्यमंत्री ने सतींगरी हेलीपैड से मयाड़ घाटी के लिए उड़ान भरी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाहौल में बरसात के कारण भारी नुकसान हुआ है। छह पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिन्हें दोबारा तैयार करने में कठिनाई आ रही है। तोजिंग नाले में लापता दस लोगों में सात के शव मिले हैं। लापता तीन लोगों की तलाश जारी है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.