Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
INDIA REPORTER TODAY.COM
B.K. SOOD
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एसोचैम के एक कार्यक्रम में बोलते हुए, कहा कि आने वाले समय में नेशनल हाईवे पर सफर करते समय वाहन चालकों को बार-बार टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ेगा क्योंकि 2 साल में पूरे देश को टोल नाका मुक्त (टोल फ्री) कर दिया जाएगा.
दरअसल, एक नया जीपीएस-आधारित कलेक्शन सिस्टम, जिसे केंद्र सरकार द्वारा अंतिम रूप दिया गया है, देश में टोल प्लाजाओं को समाप्त कर सकता है. इस बाबत नितिन गडकरी ने कहा कि नए सिस्टम से देश में वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित होगी. इसमें, वाहनों की आवाजाही के आधार पर टोल राशि सीधे वाहन मालिक के बैंक खाते से काट ली जाएगी.
, गडकरी ने कहा कि सरकार ने रूसी सरकार की मदद से एक जीपीएस सिस्टम को अंतिम रूप दिया है, जो कि दो साल में भारत को टोल नाका मुक्त कर देगा. इससे न केवल ट्रैफिक को कम करने में मदद मिलेगी, बल्कि सरकार को देश भर में इस तरह के टोल प्लाजाओं को बनाए रखने में खर्च होने वाले धन को बचाने में भी मदद मिलेगी.
*EDITOR-in-CHIEF*
– HIMACHAL REPORTER NEWS,
– NEWSTIME REPORTER TV,
– INDIA REPORTER TODAY- NEWS WEB PORTAL,
*CHAIRMAN*
MISSION AGAINST CORRUPTION, N.G.O.
*PALAMPUR*
Mob ;: 9418130904, 8988539600