22 अप्रैल को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

22 अप्रैल को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

0

22 अप्रैल को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

INDIA REPORTER TODAY
DHARAMSHALA : ARVIND SHARMA

सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल, सिद्धपुर, कर्म चंद भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 के.वी.होडल फीडर की आवश्यक मरम्मत एवं उचित रखरखाव के कारण फतेहपुर, सिद्धपुर, अप्पर सुक्कड़, लोअर सुक्कड़, होडल, घुरलूनाला, उपाहू और बाग्नी इत्यादि गांवों में दिनांक 22 अप्रैल 2021 को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने इस लोगों से सहयोग की अपील की है।

Leave A Reply