* सभी ध्यान दे कि 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण है और उस दिन भोजन पानी के समस्त पदार्थो में तुलसी के पत्ते डालने है*
* लेकिन *
* 24 अक्टूबर को अमावस्या है जिस दिन कोई भी पत्ता तोड़ने से ब्रह्महत्या का पाप लगता है*
* 23 अक्टूबर को रविवार है और रविवार को
तुलसी को स्पर्श करना और पत्ते तोड़ना वर्जित है*
* इसलिए तुलसी के पत्ते 22 अक्टूबर को दिन में 12 बजे से पहले तोड़ ले क्योंकि 12 बजे के बाद पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए *
*इस वर्ष दीपावली का महोत्सव धनतेरस 22 अक्टूबर को रहेगी, रूप चौदस 23 अक्टूबर को रहेगी, लक्ष्मी पूजन दीपावली 24 अक्टूबर को रहेगी क्योंकि 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण होगा वैसे अमावस्या 24 अक्टूबर शाम को आ जावेगी, 25 अक्टूबर को होने वाला सूर्य ग्रहण का सूतक सुबह 4:42 पर लग जाएगा सूर्य ग्रहण दोपहर 4:42 से शुरू होकर 5:50 पर खत्म होगा, 25 तारीख को सूर्य ग्रहण होने से गोवर्धन पूजा 26 तारीख को होगी, व भाई दूज 27 तारीख को होगी सभी को सूचना करने की कृपा करें। *