दीपाली ने किया बत्रा महाविद्यालय का नाम रोशन
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से वार्षिक युवा उत्सव भाग द्वितीय 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक गोविंद बल्लभ पंत मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशहर में संपन्न हुआ जिसके तहत शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, भारतीय एवं पाश्चात्य सामूहिक गायन, लोक वाद्य वादन, लोकगीत एकल गायन, सुगम संगीत गायन आदि अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताएं करवाई गई।
इस संदर्भ में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर की होनहार छात्रा दीपाली वर्मा ने सुगम संगीत गजल में तृतीय स्थान प्राप्त करके महाविद्यालय का नाम चमकाया। प्राचार्या डॉ प्रज्ञा मिश्रा ने विजेता दीपाली की इस सराहनीय उपलब्धि पर अपार हर्ष जताया और भूरि भूर प्रशंसा करते हुए भविष्य में इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
उन्होंने इस उत्सव में भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागियों को ओर अधिक मेहनत करके बेहतर प्रदर्शन को प्रेरित किया। उल्लेखनीय है इससे पूर्व राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में संपन्न हुए युवा उत्सव भाग प्रथम में आकांक्षा गुलेरिया ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम तथा हेमंत किशोर ने क्ले मॉडलिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करके महाविद्यालय को गौरवान्वित पल प्रदान किये ।
इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति के समन्वयक प्रो कल्पना ऋषि तथा अन्य सदस्य प्रो अनुराधा, प्रो मनीषा, प्रो कमलेश, प्रो पूनम ,डॉ आशु ,प्रो पूजा, प्रो मंजू,प्रो अमरजीत और प्रो रविंद्र ने समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।