संजय राणा का खूबसूरत ड्रीम प्रोजेक्ट 3M Plaza Mall (PEARL CINEMA) मारंडा बना आकर्षण का केंद्र,बैंकर्स हब और प्रमुख व्यवसायिक केंद्र बनने की ओर तेज़ी से अग्रसर

Editor-in-chief, HR MEDIA NETWORK, Chairman; Mission Against Corruption Bureau, HP. Mobile : 9418130904
हिमाचल प्रदेश की सर्वाधिक सुंदर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में से एक 3M प्लाजा मॉल पर्ल सिनेमा मारंडा (पालमपुर) अपनी सुंदरता के लिए पूरे हिमाचल में प्रसिद्ध है। हो भी क्यों न इसके निर्माण कार्य को जी-जान से पूर्ण करवाने में प्रमुख समाजसेवी माननीय संजय राणा जी ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।

उन्होंने क्षेत्र वासियों को वह सौगात दे डाली जिसकी कल्पना तक लोगों ने कभी सपने में भी नहीं की थी।

PEARL CINEMA, MARANDA
पठानकोट मंडी नेशनल हाईवे पर स्थित रोटरी आई हॉस्पिटल मंडल के पास पालमपुर से मात्र 4 किलोमीटर पहले पालमपुर के स्वागत द्वार पर स्थित यह शॉपिंग कंपलेक्स एक बार फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह प्लाजा मॉल बहुत तेज़ी से बैंकर्स हब (BABKERS’ HUB)बनता जा रहा है क्योंकि नेशनल हाईवे पर बने इस विशाल मॉल में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।
करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित इस शॉपिंग मॉल में लिफ्ट, पार्किंग स्थल, बिजली, पानी, सिक्योरिटी आदि की सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं जोकि हर तरह के प्रतिष्ठान के लिए प्लस पॉइंट है। इसीलिए अब हर कोई इस खूबसूरत मॉल में अपना आशियाना बना लेना चातहता है। यही वजह है कि बैक सरकारी, गैर सरकारी संस्थान, व्यवसायी 3M प्लाजा मॉल को अपनी पहली चॉइस मान रहे हैं।
शोरूम किराये पर लेने वाले लोगों की कतार लंबी होती जा रही है। 2 ज़बरदस्त fully airconditioned थिएटर यहां चल रहे हैं जिससे मॉल का आकर्षण और भी बढ़ जाता है।
अगर सब कुछ यूंही चलता रहा तो बहुत जल्द यह मॉल क्षेत्र के व्यस्ततम मॉल्स में से एक होगा। अभी देश के प्रसिद्ध बैंक HDFC और ICICI बैंक यहां कार्यरत हैं। और भी कई बैंक व पोस्ट आफिस संपर्क में है।
![]()
जिस तरह से इस मॉल में बैंकों की संख्या बढ़ती जा रही है उससे यही प्रतीत हो रहा है कि बहुत जल्द यहां अन्य बैंक भी कार्य करना आरंभ कर देंगे क्योंकि यहां किसी सुविधा की कोई कमी नहीं है। हाई पावर का बिजली ट्रांसफार्मर भी है।
श्री राधा स्वामी के अनन्य अनुयायी, प्रख्यात राजनीतिज्ञ, महान जनसेवक, उच्चकोटि के सफल व्यवसायी श्री संजय राणा के उज्ज्वल भविष्य के लिए हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।







