हिमाचल प्रदेश पूर्व विधायक परिषद के अध्यक्ष बाबू राम गौतम ( बिलासपुर ) उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार ( पालमपुर ) महामंत्री गोविन्द शर्मा ( अर्की ) ने पूर्व मन्त्री किशन कपूर जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
परिषद के अध्यक्ष बाबू राम गौतम ने बताया कि यह समाचार सुनकर वह निशब्द हैं। उन्होंने कहा वह स्वयं पी जी आई में उपचाराधीन हैं । यहाँ किशन कपूर जी को पता चला कि मै भी यहाँ दाखिल हूँ तो मेरा कुशलक्षेम पूछने आए । पूर्व विधायक परिषद ने प्रस्ताव के माध्यम से दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं शोला कुल परिवार को इस सदमे को सहन एवं शक्ति प्रदान करने की सर्वशक्तिमान प्रभु से प्रार्थना की है।