रोटरी क्लब धर्मशाला वह फॉर्टिस हॉस्पिटल के प्रयासों से 200 लोगों क्या हुआ हेल्थ चेकअप

0
RAJESH SURYAVANSHI, CHAIRMAN MISSION AGAINST CORRUPTIONcum Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP

रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान हरि सिंह ने कहा कि आज रोटरी क्लब धर्मशाला और फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के प्रयास से संगम पैलेस पलवाला में विशाल मेघा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमे फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने गोजू पलवला, दुर्गेला गांव के लगभग दो सौ लोगों का सेहत का चेकअप किया।

रोटरी क्लब धर्मशाला ने समाज सेवा में हमेशा आगे रह कर काम करने वाले श्री कमल शर्मा मैनेजिंग डायरेक्टर नर्सिंग कॉलेज लंजोत को सम्मानित किया रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान हरि सिंह ने कहा कि समाज सेवी श्री कमल शर्मा हमेशा ही गरीब एवं बेसहारा लोगो की मदद करते रहते हे।

रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान हरि सिंह ने कहा कि आज का ये। मेडिकल कैंप भी इन्हीं की प्रार्थना से आयोजित किया गया हे इसमें सारा इंतजाम श्री कमल शर्मा ने किया हे
रोटरी क्लब धर्मशाला की ओर से प्रधान हरि सिंह, श्री वरिंद्र परमार, श्री तेज सिंह, डॉ विजय शर्मा, संग्राम गुलेरिया, सुभाष शर्मा, डॉ युगल डोगरा,सहित अन्य रोटेरियन ने भाग लिया

अंत में सत्यम नर्सिंग कॉलेज लंजोत के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कमल शर्मा ने रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान हरि सिंह सहित फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के सभी डाक्टर एवं आए हुए स्टाफ का धन्यवाद किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.