प्रबंधक सुरेश ठाकुर ने ज्ञानदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल की फेयरवेल पार्टी में बच्चों को दी शुभकामनाएं

0
Dr S K Sharma
Dr. S.K. SHARMA, DIRECTOR
Dr S K Sharma

पंचरुखी 

RAJESH SURYAVANSHI, EDITOR-IN-CHIEF, HR MEDIA GROUP cum FOUNDER CHAIRMAN, MISSION AGAINST CORRUPTION, H.P. MOB. 9418130904, 8988539600, 01894299845, 01894292805

आज स्थानीय ज्ञानदीप वरिष्ठ मा० पाठशाला में प्लस वन के छात्र छात्राओं प्लस टू के छात्र-छात्राओं को फेयरवेल पार्टी दी गई।

इस विदाई पार्टी में तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मिस्टर दिव्यांश व मिस स्वाति को मिस्टर व मिस फेयरवैल चुना गया जबकि क्यूर समाइल, क्रिश, वैस्ट ड्रेसअप काजल, वैस्ट परस्नैलिटी अंशिका मोस्ट ओबिडियंट, तनुज व मोस्ट फनि, सूजल को भिन्न-भिन्न खितावों से नवाजा गया।

प्रधानाचार्या श्रीमति स्वर्णा सरीन व प्रबंधक श्री सुरेश ठाकुर ने बच्चों के सुखद भविष्य की कामना की ।

इस मौके पर वन्दना शर्मा, सोनिका, पूजा, निधि, बिन्दिया, यामिनी, अनिता, मिनाक्षी, बिन्दु, साक्षी, रुचिका , मीना, दीपिका, वन्दना कटोच, रंजना, नीलम, सभांत ठाकुर व अनिकाश व सुरेश कुमार आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.