शिवसेना नेता हरविंदर सोनी पर FIR, पुलिस ने जड़ी 9 धाराएं
INDIA REPORTER TODAY
GURDASPUR : ROHIT GUPTA, JOGINDERPAL HAPPY
शिवसेना नेता हरविंदर सोनी द्वारा बिना सरकारी ड्राइवर और बिना सुरक्षा कर्मियों के सरकारी बुलेट प्रूफ गाड़ी लेकर निकलने और दुर्घटना में सरकारी गाड़ी के क्षतिग्रस्त होने के मामले मैं पुलिस में एफ आई आर दर्ज कर ली है। एसपी हरविंदर सिंह संधू ने बताया कि कुल 9 धाराओं के अंतर्गत थाना सिटी गुरदासपुर में मामला दर्ज किया गया है जिनमें करोना की हिदायतों का उल्लंघन करने, ड्यूटी कर रहे सरकारी कर्मचारी के कार्य में बाधा डालने और सरकारी संपत्ति का नुकसान करने की धाराएं भी शामिल है। हालांकि शिवसेना नेता हरविंदर सोनी कहा कि मामले में तथ्यों को नजरअंदाज करके मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके साथ उनके दो अंगरक्षक भी थे ।पुलिस के आरोप कि सोनी शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे को भी सोनी ने सिरे से नकार दिया और कहा कि वे मामले को उच्च अधिकारियों के ध्यान में भी ला चुके हैं इसलिए उन्हें उम्मीद है कि पुलिस द्वारा मामले की निष्पक्ष रुप में जांच की जाएगी।