जिला परिषद, पंचायत समिति, प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनावों के लिए आज 7452 उम्मीदवारों ने दाखिल किये नामांकन

जिला परिषद, पंचायत समिति, प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनावों के लिए आज 7452 उम्मीदवारों ने दाखिल किये नामांकन

0

जिला परिषद, पंचायत समिति, प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनावों के लिए आज 7452 उम्मीदवारों ने दाखिल किये नामांकन

INDIA REPORTER TODAY.com
DHARAMSHALA : ARVIND SHARMA

: उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुये बताया कि आज जिला में जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के 7452 नामांकन दर्ज हुये। उन्होंने बताया कि विकास खंड बैजनाथ में जिला परिषद सदस्य के लिये 6, पंचायत समिति सदस्य के लिये 34, प्रधान के 81 और उप प्रधान के लिये 87 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 129 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड इंदौरा में जिला परिषद सदस्य के लिये 8, पंचायत समिति सदस्य के लिये 32, प्रधान के 82 और उप प्रधान के लिये 91 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 282 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड कांगड़ा में जिला परिषद सदस्य के लिये 12, पंचायत समिति सदस्य के लिये 49, प्रधान के 39 और उप प्रधान के लिये 32 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 105 नामांकन दर्ज हुये।

उन्होंने बताया कि विकास खंड लम्बागांव में जिला परिषद सदस्य के लिये 4, पंचायत समिति सदस्य के लिये 31, प्रधान के 104 और उप प्रधान के लिये 113 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 261 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड नगरोटा बगवां में जिला परिषद सदस्य के लिये 7, पंचायत समिति सदस्य के लिये 25, प्रधान के 77 और उप प्रधान के लिये 78 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 230 नामांकन दर्ज हुये।

विकास खंड नगरोटा सूरियां में जिला परिषद सदस्य के लिये 8, पंचायत समिति सदस्य के लिये 22, प्रधान के 98 और उप प्रधान के लिये 110 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 286 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड पंचरूखी में जिला परिषद सदस्य के लिये 7, पंचायत समिति सदस्य के लिये 26, प्रधान के 68 और उप प्रधान के लिये 69 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 168 नामांकन दर्ज हुये।

विकास खंड रैत में जिला परिषद सदस्य के लिये 10, पंचायत समिति सदस्य के लिये 10, प्रधान के 132 और उप प्रधान के लिये 126 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 404 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड सुलह में जिला परिषद सदस्य के लिये 2, पंचायत समिति सदस्य के लिये 36, प्रधान के 121 और उप प्रधान के लिये 149 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 383 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड धर्मशाला में जिला परिषद सदस्य के लिये 1, पंचायत समिति सदस्य के लिये 28, प्रधान के 46 और उप प्रधान के लिये 37 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 179 नामांकन दर्ज हुये।

उपायुक्त ने बताया कि विकास खंड नूरपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 3, पंचायत समिति सदस्य के लिये 31, प्रधान के 120 और उप प्रधान के लिये 124 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 332 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड परागपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 7, पंचायत समिति सदस्य के लिये 20, प्रधान के 153 और उप प्रधान के लिये 183 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 479 नामांकन दर्ज हुये।

विकास खंड देहरा में जिला परिषद सदस्य के लिये 10, पंचायत समिति सदस्य के लिये 42, प्रधान के 149 और उप प्रधान के लिये 172 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 396 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड फतेहपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 4, पंचायत समिति सदस्य के लिये 17, प्रधान के 66 और उप प्रधान के लिये 57 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 186 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड भवारना में जिला परिषद सदस्य के लिये 4, पंचायत समिति सदस्य के लिये 27, प्रधान के 64 और उप प्रधान के लिये 65 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 216 नामांकन दर्ज हुये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.