0

हाथीथान व बड़ा भुईन के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर, बीमारी का बढ़ा खतरा
-ग्रामीणों ने विभाग से लगाई समस्या को अतिशीघ्र हल करने की गुहार

भुंतर

MUNISH KOUNDAL

CHIEF EDITOR

मानव अस्तित्व के लिए पानी अति महत्वपूर्ण है पानी के बिना मानव जीवन बचाना नामुमकिन है लेकिन जिला कुल्लू के हाथीथान व बड़ा भुईन गांव के लोग इस समय दूषित पानी पीने को मजबूर है। ग्रामीण मजबूरी में गंदे पानी का इस्तेमाल कर किसी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं ।

यहां की जनता का कहना है कि यह पानी पीने के योग्य तो बिल्कुल नहीं है लेकिन मजबूरी में पीना भी पड़ रहा है। इस पानी के नहाने से खुजली की बीमारी का भी खतरा है। जिन बर्तनों में इस पानी को भरते हैं वह बर्तन भी खराब हो रहे हैं इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ग्रामीणों को कितना गंदा पानी पीने को मिल रहा है। जहां लोग कोरोना जैसी बीमारी से भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं वहीं दूषित पानी से किसी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। ग्रामीणों ने विभाग से इस समस्या का जल्द हल निकालने की गुहार लगाई है। ग्राम पंचायत बड़ा भुईन की उषा, कमलू, शेर सिंह, पिंकू,मनीष व श्रवण कुमार आदि का कहना है कि हम लोग काफी समय से रेतला गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। गंदा पानी पीने से बीमारी का खतरा बाढ़ गया है विभाग जल्द समस्या का हल निकाले।वहीं रविंद्र सिंह शर्मा अधिशाषी अभियंता जलशक्ति विभाग शमशी का कहना है कि पार्वती नदी का पानी बढ़ने से इसका पानी टैंक में मिक्स हो रहा है जलस्तर कम होने पर समस्या को जल्द हल किया जाएगा l

Leave A Reply

Your email address will not be published.