पांवटा साहिब में शराब की फैक्ट्री सील

0

नाहन: सिरमौर के पांवटा साहिब में चल रही शराब की फैक्ट्री को आबकारी विभाग ने सील कर दिया है। निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री प्रबंधन दस्तावेज नहीं दिखा सका। विभाग के उप आयुक्त सिरमौर प्रीतपाल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार फैक्ट्री की निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री में 13802 लीटर ईएनए बिना परमिट के पाया गया।

विभाग की यह कार्रवाई रात भर चली। फैक्ट्री में शराब बनाने के लिए जो ईएनए (कच्चा माल) पाया गया, उससे 5155 पेटी देसी शराब बनाई जा सकती थी। विभाग ने इसका आकलन किया। इसमें लाइसेंस फीस, अतिरिक्त लाइसेंस फीस, टीएसए फंड, एक्साइज ड्यूटी, वैट, आयात फीस और बॉटलिंग फीस मिलाकर कुल राजस्व राशि 99 लाख 11 हजार 73 रुपये बनी। यदि विभाग समय पर यह कार्रवाई नहीं करता तो सरकारी राजस्व को एक करोड़ के लगभग चूना लग सकता था।

कार्रवाई के दौरान उप आयुक्त प्रीतपाल सिंह के साथ सहायक आयुक्त भूपराम, गगनेश कुमार, निरीक्षण पंकज कुमार, चिरंजी लाल, राजिंद्र के अलावा श्याम लाल मौजूद रहे। फैक्ट्री को आगामी आदेशों तक सील कर दिया है। मामला समाहर्ता दक्षिण रेंज शिमला को आगामी कार्रवाई के लिए भेजा गया है। फैक्ट्री से एक करोड़ की राशि की रिकवरी की जाएगी।
 

Leave A Reply

Your email address will not be published.