पंडित खिमी राम को लोकसभा टिकट मिलने की प्रबल संभावना
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR
भाजपा के एक बड़े वर्ग ने पूर्व मंत्री, प्रदेशाध्यक्ष व विधानसभा उपाध्यक्ष रहे पंडित खिमी राम का नाम लोकसभा प्रत्याशी पद के लिए आगे बढ़ाया है।
ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कार्यकर्ता भी उन पर चुनाव लड़ने का ज़बरदस्त दवाब बनाये हुए हैं।
प्रदेश सहप्रभारी संजय टंडन से हाल ही में हुई मुलाकात कहीं इसका इशारा तो नही?
पंडित खिमि राम को शुरू से ही धूमल परिवार का वरदहस्त प्राप्त है।
उल्लेखनीय है कि पंडित खिमी राम का परिवार पीढ़ियों से संघ व भाजपा का वफादार रहा है जिसका लाभ खिमी राम जी को मिलने की संभावना जताई जा रही है।
वर्तमान परिस्थितियों में यदि पंडित खिमी राम को लोकसभा टिकट दिया जाता है तो उनकी भारी मतों से जीतने की उम्मीद लोगों द्वारा जताई जा रही है।
इसके अतिरिक्त पंडित खिमी राम को पार्टी ने आज तक जो भी ज़िम्मेदारी सौंपी है उसे उन्होंने जी-जान से निभाने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी।
अब यह आने वाला समय ही बताएगा कि पंडित खिमी राम को उनकी वफादारी का सिला पार्टी किस प्रकार देती है।