किसी भी नाले, तालाब, झील में बेवजह न जाए।

किसी भी नाले, तालाब, झील में बेवजह न जाए।

0
काजा उपमंडलाधिकारी महेंद्र सिंह प्रताप ने स्पीति आने वाले सभी पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि स्पीति के किसी भी नाले, तालाब, झील में बेवजह न जाए। इसके साथ ही स्पीति में पर्यटक अपने आप को यहां की जलवायु  के हिसाब से शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार कर लें। सभी पर्यटक व्यर्थ में बहादुरी दिखाने के लिए अपनी जान को किसी भी प्रकार के खतरें में न डालें। स्पिति घाटी पर्यटकों को आकर्षण का केंद्र है । लेकिन नियमों पर पालन सभी पर्यटक करें। वीरवार को शिव शंकर भार्गव सुपुत्र एचपी शिव 24वर्षीय, शंकर 16 फस्र्ट मुख्य मार्ग कालीदासा, लोअर  श्रीनगर, साउथ बैंगलरू कर्नाटक के रहने वाले  की आक्समिक मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही में चंद्रताल झील में मनाली के एक व्यक्ति की मौत डूबने से हो चुकी है। गोताखोर का मंगवा लिया गया है।  23 जुलाई को सुबह शव को निकालने के लिए सर्च अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम काजा अस्पताल में करवाया जाएगा। डबूने वाले व्यक्ति की पहचान राहुल ठाकुर पुत्र लोत रामगांव जगतससुख मनाली जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.