15 अगस्त पर किसान ट्रैक्टर परेड करेंगे: राकेश टिकैत

0

 

लखनऊ, 26 जुलाई। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर किसान ट्रैक्टर परेड करेंगे। लखनऊ में मीडिया को संबोधित करते हुए टिकट ने कहा कि किसान 14 अगस्त को दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर जुटेंगे और वहां तिरंगा फहराएंगे। उन्होंने कहा, ‘ हम 14 और 15 अगस्त को ट्रैक्टर से गाजीपुर बार्डर जाएंगे। 15 अगस्त को हम झंडा फहराएंगे। दो जिलों के ट्रैक्टर जाएंगे। हमने 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज नहीं हटाया।’ टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर रैली कोई बुरी बात नहीं है। उन्होंने जींद वासियों द्वारा 15 अगस्त को ट्रैक्टर रैली निकालने के निर्णय की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘ट्रैक्टर परेड को राष्ट्रीय ध्वज के साथ देखना गर्व का क्षण होगा।’

टिकैत ने दिल्ली की तरह लखनऊ की सड़कों को घेरने की भी धमकी दी। इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा का विरोध करने के लिए ‘मिशन यूपी’ भी शुरू किया। उन्होंने कहा कि एसकेएम मिशन शुरू करने के लिए पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में भाजपा के खिलाफ एक बड़ी रैली करेगा और राज्य में महापंचायत और रैलियां करेगा।

टिकैत ने आगे कहा कि, ‘संयुक्त मोर्चा ने उत्तराखंड, यूपी, पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में जाकर सरकार की नीतियों और काम पर किसानों से बात करने का फैसला किया है। 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर (यूपी) में बड़ी पंचायत होगी। पूरे देश पर कब्जा कर लिया गया है।’

गौरतलब है कि देश भर में पंजाब, हरियाणा और पश्चिम यूपी के हजारों किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। किसानों का दावा है कि कृषि कानूनों के लागू होने के बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली को खत्म कर दिया जाएगा और छोटे किसानों को बड़े निगमों की दया पर छोड़ दिया जाएगा। कृषि कानूनों को लेकर किसानों और केंद्र सरकार के बीच 10 दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.