Olympics 2020: जर्मनी की बॉक्सर के खिलाफ खूब बरसे भारत की लवलीना के मुक्के, क्वार्टर फाइनल का कटाया टिकट

0

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) की बॉक्सिंग रिंग में भारत के पुरुष मुक्केबाज भले ही एक के बाद एक नाकाम हो रहे हैं. पर महिला बॉक्सरों ने अपना खाता जीत के साथ खोला है. मैरीकॉम के बाद भारत की लवलीना ने भी वेल्टरवेट कैटेगरी में अपना मुकाबला जीत लिया है. लवलीना ने राउंंड ऑफ 16 में जर्मनी की अपने से कहीं ज्यादा अनुभवी बॉक्सर को शिकस्त दी. भारत की महिला मुक्केबाज वे ये मुकाबला 3-2 से जीत लिया.

जर्मन बॉक्सर के साथ लवलीना के मुकाबले की शुरुआत जोरदार हुई. दोनों ने आक्रामक बॉक्सिंग की नुमाइश की. मुकाबला का पहला राउंड लवलीना के नाम रहा. इसके बाद दूसरे राउंड में जर्मनी की बॉक्सर ने अपने अनुभव का खूब इस्तेमाल किया पर वो ये राउंड भी हार गईं और लवलीना दूसरे राउंड में भी आगे रहीं.

तीसरा राउंड रहा रोमांचक, जीत लवलीना के नाम

पहले दो राउंड में भारत की लवलीना की बढ़त को देख जर्मनी की बॉक्सर तीसरे राउंड में और जोश से उतरी. उन्होंने अपने भारतीय विरोधी पर प्रहार भी किए. लगा कि इस राउंड में वो जजों को प्रभावित कर वापसी करेंगी. लेकिन मुकाबला जब खत्म हुआ तो जीत भारत की झोली में गिरी. भारत की लवलीना ने राउंड ऑफ 16 का ये मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटा लिया.

क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की बॉक्सर से मुकाबला

क्वार्टर फाइनल में अब भारतीय बॉक्सर लवलीना का मुकाबला चीनी ताइपे की चेन नेन के साथ होगा. चीनी ताइपे की बॉक्सर ने राउंड ऑफ 16 के मैच में इटली की बॉक्सर को शिकस्त दी है. चीनी ताइपे की बॉक्सर ने ये मुकाबला लवलीना की ही तरह स्पिलिट डिसीजन से जीता. 2018 के वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मैच में चेन ने लवलीना को हराकर गोल्ड मेडल की रेस से बाहर कर दिया था. इस बार लवलीना के पास बदला लेने का सुनहरा मौका होगा.

ओलिंपिक के बॉक्सिंग इवेंट में भारत को अपने मुक्केबाजों से भी उम्मीदें थी. पुरुष बॉक्सर तो देश की उम्मीदों पर खरे उतरने में नाकाम रहे हैं. पर महिलाओं ने मेडल जीत की लौ को जगाए रखा है. मैरीकॉम के बाद अब लवलीना से भी भारत की उम्मीदें जाग उठी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.