कोरोना संक्रमण के बीच जीवाणुजनित संक्रमण के मामले भी सामने आ रहे हैं. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल शिमला में स्क्रब टाइफस के चार मरीज मिले हैं. अस्पताल में मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर जनक राज ने कहा कि यह इन्फैक्टेट चिग्गर्स (infected chiggers) के काटने से फैलता है.
स्क्रब टायफस के ज्यादातर मरीज पहाड़ी इलाकों में ही पाए जाते हैं. यह एक जीवाणुजनित संक्रमण है, जिससे लोगों की मौत तक हो जाती है. इसके कुछ लक्षण चिकनगुनिया जैसे होते हैं.