NEW INDIA  @ 75 -अभियान का आरंभ 12 अगस्त से

भारत की आजादी के 75 साल

0

NEW INDIA @ 75 -अभियान का आरंभ 12 अगस्त से

भारत की आजादी के 75 साल

एचआईवी/ एड्स, खून दान करने तथा टीबी के बारे में जागरूकता प्रतियोगिताएं

Rajesh Suryavanshi
editor-in-chief

“नया भारत अभियान @ 75” की बैठक जिला कांगड़ा के अतिरिक्त जिलाधीश श्री राहुल कुमार की अध्यक्षता में जिलाधीश कार्यालय के कैबिनेट हाल में संपन्न हुईI
बैठक के आरंभ में जिला परियोजना अधिकारी डॉक्टर राजेश सूद ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा बताया कि भारत अपनी आजादी के 75 साल 2022 में पूरा कर रहा है।


नए भारत की नई विचारधारा के साथ तीन आयाम – पहला विकास एक जन जन का आंदोलन होना चाहिए, दूसरा भारत के सभी राज्य और सभी क्षेत्रों में एक समान विकास और तीसरा जब इस रणनीति को अमलीजामा पहनाया जाएगा तो पब्लिक और प्राइवेट क्षेत्रों में विकास का अंतर कम होI


उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस एक कड़ी के रूप में कुछ चुनिंदा स्कूलों और कॉलेज के छात्र -छात्राओं में एक अभियान चलाकर उन्हें एचआईवी/ एड्स, खून दान करने तथा टीवी के बारे में जागरूक करना है I उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में इस अभियान का आरंभ 12 अगस्त से हो रहा है जिसमें उन चुनिंदा स्कूल / कॉलेज के छात्र- छात्राओं को सम्मिलित कर उन्हें प्रश्नोत्तरी, पोस्टर कंपटीशन, फेस पेंटिंग सोशल मीडिया में 1 मिनट का वीडियो आदि गतिविधियों में भाग लेकर जागरूक किया जाएगा I


बैठक में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने सभी से आह्वान किया सभी विभागों को मिलकर इस अभियान को आम जनमानस तक पहुंचाना है ताकि समाज के सभी वर्ग इस अभियान से जागरूक हो I बैठक के अध्यक्ष अतिरिक्त जिलाधीश श्री राहुल कुमार ने बताया कि यह अभियान स्कूल/ कॉलेज के छात्रों तक सीमित ना रखते हुए इसे पंचायत स्तर पर युवक मंडल, महिला मंडल तथा समाज के अन्य विभिन्न संगठनों तक पहुंचाना है I
बैठक में जिला पंचायत अधिकारी श्री अश्वनी कुमार, जिला आईसीडीएस अधिकारी श्री रणजीत सिंह, डॉक्टर अंकिता जिला ब्लड बैंक अधिकारी धर्मशाला, जिला युवा अधिकारी श्री नरेश शर्मा, प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहुंड श्री निखिल के इलावा श्रीमती प्रीत किरण, मनोज, विशाल ऋषि, संजीव, सुदेश, राजेश आदि कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे I

Leave A Reply

Your email address will not be published.