पपरोला के खड़ा गांव के इंजीनियर कमल कुमार की एक और बेहतरीन कलाकृति

अपनी कलाकृति से देश और प्रदेश का नाम कर रहे रौशन

0
BK Sood chief editor
Bksood: Chief Editor
कांगड़ा के जाने-माने चित्रकार कमल कुमार ने एक बार फिर जिला कांगड़ा और हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है।
इस बार कमल कुमार ने  नॉर्थ ब्लॉक न्यू दिल्ली का चित्र बनाया है जो बहुत ही कमाल की कलाकृति है ।अभी हाल ही में कमल कुमार को इंडियन आर्टिस्ट अवार्ड से नवाजा गया था।
जिला कांगड़ा के पपरोला कस्बे के खड़ा गांव से संबंध रखने वाले कमल कुमार पेशे से एक इंजीनियर हैं और सुरक्षा सेवा में कार्यरत हैं ।उन्होंने पहले भी कई महान हस्तियों के तथा कुछ महान भवनों तथा इमारतों के चित्र बनाए हैं, जिसे सभी ने सराहा और चारों और भूरी भूरी प्रशंसा की, इनमें मुख्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह अनुराग ठाकुर जयराम ठाकुर व अन्य महान हस्तियां शामिल है।
सात मई को भारतीय कला दिवस के उपलक्ष्य में यूपी की संस्था रिया जनसेवा एवं शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान द्वारा ऑनलाइन चित्रकला प्रदर्शनी करवाई गई थी। जिसमें देश भर से 101 चित्रकारों ने भाग लिया। इस प्रदर्शनी में 31 कलाकारों को इंडियन आर्टिस्ट अवार्ड से नवाजा गया। इसमें जिला कांगड़ा के पपरोला के खड़ा गांव के कमल कुमार भी थे और इसमे इन्हें इंडियन आर्टिस्ट अवार्ड से नवाजा गया था।
हिमाचल प्रदेश को कमल कुमार के देश सेवा और उनकी कलाकृति पर गर्व है

Leave A Reply

Your email address will not be published.