यूपी 2021-22 में देगा 78 लाख नल से जल कनेक्शन

0

नई दिल्ली:  अब केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने यूपी सरकार से सितंबर 2021 तक प्रदेश के 60 हजार गांवों में नल से जल की सुविधा देते हुए 2022 तक 59 लाख से ज्यादा नल कनेक्शन को बढ़ाकर 78 लाख नल कनेक्शन देने का आग्रह किया है। इस पर यूपी सरकार ने सहमति जता दी है। जल जीवन मिशन कार्ययोजना को लेकर जलशक्ति मंत्रालय के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को यूपी के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए लक्ष्य, प्रबंधन और योजना के विस्तार के साथ ही वार्षिक कार्ययोजना प्रस्तुत की गई।

इसके मुताबिक उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 2.63 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से 31.76 लाख (12 फीसदी) घरों को नल से जल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसमें पिछले एक साल में ही राज्य में 19.15 लाख नल कनेक्शन दिए गए थे। मिशन के तहत राज्य सरकार 2024 तक समस्त ग्रामीण आबादी को नल से जल मुहैया करा देगी।

इसमें 2022-23 तहत 85.40 लाख और 2023-24 में 90.01 लाख नल जल कनेक्शन देने का योजना है। समीक्षा बैठक के दौरान समिति ने सुझाव दिया कि राज्य सरकार 2021-22 में 78 लाख नल से जल कनेक्शन देने की योजना बना सकता है।

इस पर राज्य ने अपनी सहमति दे दी है। इसी के साथ चालू वित्त वर्ष में उत्तर प्रदेश का लक्ष्य 5 जिलों को पूरी तरह से नल के जल से सुसज्जित करना है। इसमें इस साल के अंत तक 60 हजार गांवों में काम शुरू करने की योजना है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.