महिला होमगार्ड को बच्चों की आया बनाने के निर्देश पर जवानों में भारी रोष

महिला होमगार्ड को बच्चों की आया बनाने के निर्देश पर जवानों में भारी रोष

0

महिला होमगार्ड को बच्चों की आया बनाने के निर्देश पर जवानों में भारी रोष

भुंतर

Munish Koundal, Chief Editor

MUNISH KOUNDAL

CHIEF EDITOR

गत दो दिन पहले पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर ने आदेशक होमगार्ड सिरमौर से एक लिखित पत्र के माध्यम से पुलिस महिलाओं को उनके काम के दौरान उनके छोटे बच्चों की देखभाल के लिए एक महिला होमगार्ड जवान को तैनात करने का आग्रह किया हैं l इस पर आगामी कार्रवाई करते हुए आदेशक होमगार्ड ने वहां की महिला कंपनी कमांडर को ज्ञापन पत्र जारी कर एक महिला होमगार्ड जवान को उक्त सेवा हेतु भेजने का निर्देश जारी कर दिए l साथ ही यह भी निर्देश दिया कि जिस महिला होमगार्ड जवान को उक्त सेवा भेजी जा रही हो उसका नाम किसी रूटीन डियुटी में होना चाहिए। ताकि उसको मानदेय भत्ता सरकारी खजाने से आहरित किया जा सके। इस घटना से जिला सिरमौर के साथ साथ पूरे प्रदेश के महिला एवं पुरूष होमगार्ड जवानों में रोष व्याप्त हो गया है। इस अनोखे आदेश वाली घटना की जानकारी जिला कुल्लू व लाहौल स्पिति गृह रक्षक कल्याण संघ के पुर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान राज्य कल्याण संघ के कोषाध्यक्ष प्रेम राज शर्मा व जिला कल्याण संघ के महासचिव एवं राज्य संघ के मुख्य सलाहकार रेत राम ने दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का प्रत्येक होमगार्ड जवान आज हर गली चौरह नुक्कड़ पर एक नियमित सरकारी कर्मचारी के बराबर कन्धे कंधे से मिलाकर यातायात, अनवेषण, सतर्कता एवं भ्रष्टाचार विरोधी, रात्रि गश्त, गार्द, फायर मैन, विभागीय सेवा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों में चालक सेवा देते नजर आते हैं। ऐसे में एक महिला होमगार्ड जवान को बच्चों की आया बनाने के लिए निर्देश जारी करना समस्त स्वयं सेवकों का घोर अपमान है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि महिला होमगार्ड जवान को भी मातृत्व सुख प्राप्त होता है लेकिन उन्हे आजतक सरकार व विभाग के द्वारा एक दिन का भी मातृत्व अवकाश नहीं दिया जाता है। जबकि पुलिस महिलाओं को छः महीने का मातृत्व अवकाश प्राप्त है तथा होमगार्ड जवान से कहीं अधिक वेतन ग्रहण करते हैं फिर भी महिला होमगार्ड अपने बच्चों की देखभाल करने के लिए बिना मानदेय के घर में रह कर करती है। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल सिरमौर का नहीं है बल्कि प्रदेश के बहुत सारे अधिकारी होमगार्ड जवानों से घरेलू कार्य करवा कर शोषण कर रहे हैं, जिस की राज्य एवं जिला गृह रक्षक कल्याण संघ घोर निंदा करता हैl गृह रक्षक जवानों ने प्रदेश सरकार से इस तरह हो रहें शोषण पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.