प्रो. राम कुमार ने नितिन गडकरी से ऊना-जैजों सड़क को स्वीकृत करने का किया अनुरोध

प्रो. राम कुमार ने नितिन गडकरी से ऊना-जैजों सड़क को स्वीकृत करने का किया अनुरोध

1

प्रो. राम कुमार ने नितिन गडकरी से ऊना-जैजों सड़क को स्वीकृत करने का किया अनुरोध
ऊना

Mahesh Gautam
District bureau chief

हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की। प्रो. राम कुमार ने ऊना-जैजों सड़क को जल्द से जल्द स्वीकृत कर सड़क निर्माण के लिए धन उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लिए यह एक महत्वपूर्ण सड़क है, जिसका निर्माण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। उन्होंने गडकरी को बताया कि राज्य सरकार ने इस सड़क के निर्माण का प्रस्ताव केंद्र सरकार को पहले ही भेज दिया है तथा केंद्र सरकार इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करे।


प्रो. राम कुमार ने केंद्रीय मंत्री से हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भी धन उपलब्ध करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सड़कें ही आवाजाही व माल ढुलाई का प्रमुख जरिया हैं, ऐसे में केंद्र सरकार जिला ऊना में सड़कों के निर्माण के लिए उदार सहायता प्रदान करे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रो. राम कुमार की बातों को ध्यान से सुना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.