भारत ने पूर्वी लद्दाख में बनाई दुनिया की सबसे ऊंची सड़क

0

नई दिल्ली: भारत ने पूर्वी लद्दाख में दुनिया की सबसे ऊंची सड़क का निर्माण किया है। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। इससे पहले दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बोलिविया में थी। यहां उतुरुंसू ज्वालामुखी के पास स्थित सड़क की समुद्र तल से ऊंचाई 18,953 फीट है।

इस सड़क के बन जाने से अब उमलिंगला पास एक ब्लैक टॉप रोड से जुड़ गया है। 52 किलोमीटर लंबी यह सड़क पूर्वी लद्दाख के चुमार सेक्टर के महत्वपूर्ण कस्बों को जोड़ती है। सरकार के अनुसार यह सड़क स्थानीय लोगों के लिए एक वरदान की तरह साबित होगी क्योंकि यह लेह से चिसुमले और डेमचोक को जोड़ने वाला एक वैकल्पिक और सीधा मार्ग उपलब्ध कराएगी।

जहां इस सड़क का निर्माण किया गया है वहां कि स्थितियां इस तरह के निर्माण कार्य के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण थीं। सर्दियों के दौरान यहां का तापमान माइनस 40 डिग्री सेल्सलियस तक चला जाता है और ऑक्सीजन का स्तर सामान्य स्थानों के मुकाबले लगभग 50 फीसदी रह जाता है। बीआरओ ने ऐसी परिस्थितियों के बावजूद इस अहम सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.