पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

0

युवा मण्डल महेवग व महिला मण्डल महेवग के सौजन्य से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन चमियाना युवा मंण्डल पंचायत के महेबग वार्ड के चौरी नामक स्थान पर किया गया जिसमें नगर निगम शिमला के उप महापौर श्री शैलेन्द्र चौहान जी. बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।

इस उपलक्षय पर ग्राम पंचायत चमयाना के उप प्रधान श्री यशपाल वर्मा, पूर्व बी.डी.सी. सदस्य श्री इन्द्र चोपड़ा जी, चमियाना सोसायटी की सचिव सुश्री गीता चोपड़ा जी एवं युवक मण्डल के सभी सदस्य.. महिला मण्डल महेवग की सभी माताओं-बहनों ने भाग लिया।

दयार व बान के लगभग 100 पौधे लगाए गए। यशपाल वर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

चमयाना पंचायत की चन्द समस्याओं को उनके समक्ष रखा व युवा मण्डल व महिला मण्डल का इस कार्यक्रम के सफल्य बनाने के लिए धन्यवाद किया।

शैलेन्द्र चौहान जी ने भी सभी समस्याओं को सुना व पंचायत के सभी कार्यों को करवाने के लिए हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।

ADVERTISEMENT

Leave A Reply