अभियुक्त SHIVA SHARMA के बार-बार बरी होने से पुलिस संदेह के घेरे में

जिला कुल्लू के विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने अब पर्यटन स्थल कसोल में एक होटल पर रेड करके एक युवक से पकड़ी 7.77 ग्राम हेरोइन की खेप

0

जिला कुल्लू के विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने अब पर्यटन स्थल कसोल में एक होटल पर रेड करके एक युवक से पकड़ी 7.77 ग्राम हेरोइन की खेप

अभियुक्त SHIVA SHARMA के बार-बार बरी होने से पुलिस संदेह के घेरे में

भुंतर

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

वीरवार को विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम ने सदर कुल्लू थाना के अंतर्गत आने वाले प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कसोल में एक सन एंड बीम होटल मे मुखबिर से सूचना मिलने पर दबिश देकर होटल के कमरा नंबर दो सौ एक से होटल के संचालक को 7.77 ग्राम चिट्टे की खेप और 47000 रुपए नकदी के साथ पकड़ा है।

विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम 12-08-21 को मुखर से सूचना मिलने के उपरांत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कसोल में एक होटल पर रेड करने गई और वहां पर एक कमरा में रेड करके होटल के संचालक से 7.77ग्राम चिट्टा तथा 47 हजार रूपये नगदी बरामद की है आरोपी पहले भी हेरोइन के मामलों में अंदर रह चुका है और भुंतर तथा कसोल् का जाना माना स्मगलर है ।

7.77 ग्राम चिट्टा तथा 47 हजार रूपये नगदी बरामद की है आरोपी पहले भी हेरोइन के मामलों में अंदर रह चुका है और भुंतर तथा कसोल् का जाना माना स्मगलर है।

आरोपी ने यह हेरोइन किस से खरीद की और आगे किस किस को बेची जा रही थी इसके बारे में आरोपी से पूछताछ चल रही है।

आरोपी ने यह हेरोइन किस से खरीद की और आगे किस किस को बेची जा रही थी इसके बारे में आरोपी से पूछताछ चल रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज अदालत में पेश करके आरोपी का रिमांड हासिल किया जा रहा है।

आरोपी की पहचान शिवा शर्मा पुत्र संजय शर्मा, निवासी भुंतर व संचालक होटल सन एंड बीम, कसोल कुल्लू के रूप में हुई है ।

उल्लेखनीय है कि इस आरोपी को कई बार पहले भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन तमाम सबूतों के बावजूद यह छूट जाता है और लोगों के घर बर्बाद करने में जुट जाता है। इससे पुलिस की भूमिका संदिग्ध नज़र आने लगी है। यह आरोपी आज तक न जाने कितने मासूम लोगों की ज़िंदगी बर्बाद कर चुका है। एर्क 18 वर्षीय युवक की तो ओवरडोज़ की वजह से जान भी जा चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.