पेड़-पौधे धरती का श्रृंगार होते हैं पर्यावरण में असंतुलन के दौर को पौधरोपण से ही खत्म किया जा सकता है।

पेड़-पौधे धरती का श्रृंगार होते हैं आज के दौर में पौधे लगाना हर मानव का कर्तव्य होना चाहिए ताकि भविष्य की पुश्तों को बचाया जा सके

0

पालमपुर वीके सूद चीफ एडिटर

Bksood chief editor

पेड़-पौधे धरती का श्रृंगार होते हैं। इन्हें जितनी ज्यादा संख्या में लगाया जाएगा उतना ही धरती मां सुंदर व स्वच्छ बनेगी। यह बात आज सौरभ वन विहार पालमपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर द्वारा आयोजित पौधारोपण समारोह में अपने संबोधन में शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री शाम लाल ने कही। वन रेंज अधिकारी अश्वनी कुमार की उपस्थिति में निगम के अधिकारियों,कर्मचारियों व अभिकर्ताओं ने मुख्य प्रबंधक शाम लाल के नेतृत्व में विभिन्न प्रजातियों के छायादार पौधे रोपित किए। मुख्य प्रबंधक शाम लाल ने कहा कि हर नागरिक को पौधा लगाने व उसके संरक्षण के लिए संकल्प लेना चाहिए। पर्यावरण में असंतुलन के दौर को पौधरोपण से ही खत्म किया जा सकता है। जल व थल को बचाने के लिए पौधरोपण एक कारगर उपाय है। उन्होंने कहा कि यदि धरती का बचाना है तो हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने पड़ेंगे। यदि हमारी धरती सुरक्षित होगी तभी हम सभी सुरक्षित रह पाएंगे। उन्होंने कहा कि निगम परिवारों को आर्थिक सुरक्षा देने के साथ साथ लंबे समय से सामाजिक कार्यक्रमें में अपनी सहभागिता निभाता आ रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए एकजुटता से प्रयास करने चाहिए। कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक बैजनाथ सुरेश भाटिया,वन रेंज अधिकारी अश्वनी कुमार,सहायक शाखा प्रबंधक जीआर कपूर,विकास अधिकारी मनोज कुँवर व राजेश चोपड़ा, सीआईएलए आरके शर्मा,अभिकर्ता सरवन कुमार व जोगिंदर कुमार तथा अन्य अभिकर्ता व कर्मचारी उपस्थित थे।

इसके अतिरिक्त अन्य के समाजसेवी संस्थाएं  भी पौधारोपण का कार्य कर रही है

राजेश सूर्यवंशी एडिटर इन चीफ

Leave A Reply

Your email address will not be published.