हिमाचल की कला और संस्कृति को विश्व पटल पर पहचान दिलाऊंगा। Anurag Thakur

हिमाचल के संगीत में मिठास है जोकि पूरे देश में चर्चित है,

0

बी के सूद चीफ एडिटर

Bksood chief editor

केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है। कि हिमाचल प्रदेश की कला और संस्कृति को आगामी 10 वर्षों के दौरान विश्व पटल पर पहचान दिलाना मेरी प्राथमिकता है। राजधानी शिमला के होटल पीटरहॉफ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अ ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की कला संस्कृति का अपना अलग महत्व है।

अनुराग ठाकुर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने जो विश्वास हिमाचल के लिएदिखाया है उसके लिए प्रदेश उनका ऋणी रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड संकटकाल में तीन बजट दिए।

उन्होंने कहा आत्मनिर्भर भारत बनानाकेवल स्लोगन नहीं है इसकी प्रेक्टिकल संभावना को पूरा करना सबसे बड़ी प्रमाणिकता है।

उन्होंने कहा कि वोकल फॉर हमारा बड़ा अभियान है, इसमें हमें नरें और निखिला संस्कृति को बढ़ावा देना है। हिमाचल के संगीत में मिठास है जोकि पूरे देश में चर्चित है, हमें अपनी संस्कृति को बढ़ावा देना है। हम अपनी इस विरासत को लुप्त नहीं होने देंगे, पूरे विश्व में पहुंचाएं यह हमारा संकल्प है।

हमें अपने हिमाचली संस्कृति पर गर्व होना चाहिए तथा इसके विस्तार और प्रचार-प्रसार के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए ताकि हिमाचल की पहचान देश में नहीं विदेशों में भी बन सके और लोगों तथा पर्यटक अधिक से अधिक संख्या में यहां पर आएं।

राजेश सूर्यवंशी एडिटर इन चीफ

Leave A Reply

Your email address will not be published.