कार सेवा संस्था के जज़्बे को सलाम

हर तरफ से परेशान डिम्पल का करवाया इलाज

0
Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

हेमा देवी मनाली के समीप आलू ग्राउंड में किराए के मकान में रहते हैं। इनके दो बच्चे हैं जिसमें बड़ी बेटी और एक बेटा डिंपल 12 वर्ष का डिंपल आलू ग्राउंड में रास्ते के साथ चल रहा था कि तभी अचानक एक बाइक वाले ने उस को टक्कर मारी और डिंपल के पांव में फैक्चर हुआ साथ में उसके हिप के पास की हड्डी भी टूट गई है पहले उसका इलाज पांव का हुआ उस समय इसके हिप के दर्द का पता नहीं चला। लेकिन कुछ दिनों बाद जब उसे दर्द होने लगी तो डॉक्टर को हॉस्पिटल कुल्लू दिखाया तो डॉक्टर ने बताया कि उसके हिप की हड्डी भी इस दुर्घटना में टूट चुकी है इसके लिए उसका बड़ा ऑपरेशन करना होगाl ऑपरेशन के लिए डॉक्टर द्वारा 25 से 30,000 के बीच खर्चा बताया गया परिवार की आय बिल्कुल ही कम है मजदूरी करके यह लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं ।

हेमा ने अपने बेटे के इलाज के लिए अपने रिश्तेदारों से मदद मांगी लेकिन वहां से भी कई तरह के बहाने सुनने मिले आस-पड़ोस भी कोई मदद के लिए आगे नहीं आया हेमा को डिंपल केइलाज करवाने में मुश्किल आ रही थी। कार सेवा संस्था द्वारा हर रोज क्षेत्रीय अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों को दूध की सेवा दी जाती है सेवा के दौरान ही हेमा देवी ने अपने बेटे के इलाज के लिए संस्था के अधिकारियों से गुहार की संस्था के अधिकारियों द्वारा डॉक्टर से पूरी जांच पड़ताल करवा कर इलाज के लिए हामी भरी और इलाज की प्रक्रिया को शुरू किया गया जिस हिस्से में डिंपल को प्लेट डालनी थी उस प्लेट के लिए काफी मुश्किल है भाई क्योंकि ऐसा केस हजारों में कोई एक ही होता है प्लेट को स्पेशल चंडीगढ़ से मंगवाया गया और फिर क्षेत्रीय अस्पताल के और हार डॉक्टर अभिषेक द्वारा डिंपल का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया 2 हफ्ते के व्हिच डिंपल को दवाइयां फ्रूट व अन्य मदद दी गई अब डिंपल में काफी सुधार आ गया और डॉक्टर द्वारा इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया संस्था की एंबुलेंस के माध्यम से परिवार को आलू ग्राउंड भेज दिया कुल्लू की जनता के सहयोग से डिंपल के इलाज व दवाइयों का खर्चा कार सेवा दल संस्था द्वारा किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.