सुखी जीवन जीने का एकमात्र रास्ता

0

*सुखी जीवन जीने का केवल एक ही रास्ता है वह है जीवन में कमियों की तरफ नजर न डालना। आज हमारी स्थिति यह है जो हमें प्राप्त है उसका आनंद तो लेते नहीं,परन्तु जो प्राप्त नहीं है उसका चिन्तन करके जीवन को शोकमय बना लेते हैं।*

*दुःख का मूल कारण हमारी जरूरतें नहीं, इच्छाएंँ हैं। हमारी जरूरतें तो कभी पूरी भी हो सकती हैं मगर इच्छाएंँ नहीं। इच्छाएंँ कभी पूरी नहीं हो सकतीं और न ही किसी की हुईं आज तक।*

*एक इच्छा पूरी होती है तभी दूसरी खड़ी हो जाती है। इसलिए दुःख का मूल कारण हमारी इच्छाएंँ ही हैं। इसके अलावा हमें संसार में कोई दुःखी नहीं कर सकता़!*

*!!!…मन की सोच सुंदर है तो सारा संसार सुंदर नजर आएगा*..
*जिंदगी में कभी भी अपने किसी हुनर पे घमंड मत करना*.
*क्योंकि पत्थर जब पानी में गिरता है*
*तो अपने ही वजन से डूब जाता है…!!!*

*जय श्री कृष्ण*🙏🙏

*आज का दिन शुभ मंगलमय हो*

Leave A Reply

Your email address will not be published.