नैहरिया ने ताज़ा कीं कॉलेज की यादें
धर्मशाला
: धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला के सभागार में महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अन्य स्टॉफ के साथ आयोजित बैठक में महाविद्यालय की वर्तमान परिस्थितियों एवं इसके भविष्य की योजनाओं को लेकर संवाद किया।
इस अवसर पर भावुक होते हुए विशाल नैहरिया ने धर्मशाला महाविद्यालय से जुड़ी अपनी तमाम यादों को याद किया। गौरतलब है कि विशाल नैहरिया इसी महाविद्यालय के छात्र रहे हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजेश शर्मा एवं अन्य शिक्षकों एवं स्टॉफ ने उन्हें कॉलेज में चल रही तमाम गतिविधियों की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के विकास से सम्बन्धी मांगें प्रस्तुत कीं।
इस अवसर पर विधायक ने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़ने के लिए मूलभूत सुविधाएं जुटाने के प्रयास किये जाने चाहिएं।
उन्होंने कहा कि युवा जितना अधिक सृजनात्मक कार्यों में अपनी शक्ति का सदुपयोग करेंगे उसी अनुपात में समाज, प्रदेश और देश की प्रगति में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि वह महाविद्यालय परिसर में करीब दो करोड़ रुपये की लागत से तमाम सुविधाओं से सुसज्जित क्रीडा मैदान का निर्माण करवाएंगे। उन्होंने इस अवसर पर मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये।