वीके सूद मुख्य संपादक
जिले में साइबर अपराधों में हो रही बढ़ोतरी को ध्यान रखते हुए शुरुआती दौर में पालमपुर और नूरपुर उपमंडल में साईबर सेल स्थापित किए जाएंगे। वहीं, जिले के समस्त पुलिस उपमंडल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को बैरकों में रह रहे जवानों को अच्छी सुविधाएं प्रदान करने के लिए आरक्षी आदर्श निवास बनवाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे।
यह निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला कांगड़ा डॉ. खुशहाल सिंह की अध्यक्षता में हुई मासिक अपराध और कल्याण बैठक में लिए गए हैं।
बैठक में जिले के समस्त पुलिस उपमंडल अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ-साथ अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जवानों को अपना कर्तव्य पालन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और पूरी सतर्कता से करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। बैठक में अपराध, यातायात और कानून व्यवस्था के संदर्भ में विशेष तौर पर चर्चा हुई
quaotyl 3e07c33b40 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=rinnotel.EXCLUSIVE-Not-Angka-Pianika-Lagu-Everything-At-Once