उपायुक्त पंकज राय ने बैठक कर दिए महवपूर्ण कार्यों सम्बन्धी निर्देश, कहा 24 घण्टे पानी तथा सीवरेज व्यवस्था के कार्य पर देंगे विशेष ध्यान

स्वच्छता संबंधी जागरूकता के लिए  एक स्वच्छता वाहन चलाया जाएगा

0

उपायुक्त ने बैठक कर दिए महवपूर्ण कार्यों सम्बन्धी निर्देश, कहा 24 घण्टे पानी तथा सीवरेज व्यवस्था के कार्य पर देंगे विशेष ध्यान

INDIA REPORTER TODAY NEWS
KAJA : INDIA REPORTER CORRESPONDENT

उपायुक्त पंकज राय ने आज एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए  कहा कि केलांग में सभी हेयरसलून चलाने वालों की भी टेस्टिंग की गई है तथा कोरोना से ज़िले को मुक्त करने के लिए हर तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। केलांग में मिनी सेक्ट्रिएट भवन का निर्माण करने के लिए प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है तथा साथ ही केलांग में पार्किंग का निर्माण करने की प्रक्रिया भी तेज़ करके चीफ आर्किटेक्ट को भेज दी गई है। उदयपुर मैं भी एक पार्किंग का निर्माण किया जाएगा तथा उदयपुर हेलीपैड के साथ ही टेंपरेरी पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। पंकज राय ने बताया कि अगली सर्दियों से पहले केलांग में हर घर को 24 घंटे पानी की सुविधा से जोड़ दिया जाएगा, जिसमें की शुरुआती चरण में क्षेत्रीय अस्पताल केलांग को 24 घंटे पानी की सुविधा से जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है जो कि 31 जनवरी तक पूरा किया जाएगा, इसी तर्ज पर अगले सदियों तक पूरे केलांग को यह सुविधा प्रदान की जाएगी, साथ ही साथ केलोंग को सीवरेज व्यवस्था से जोड़ने का कार्य भी चल रहा है। उपायुक्त ने बताया कि केलांग बाजार में  फुटपाथ एवं ड्रेन का निर्माण करने का टेंडर फरवरी माह के अंत तक कर दिया जाएगा। उपायुक्त ने पक्षियों में फैल रही बीमारी बर्ड फ्लू के प्रकोप को देखते हुए एहतियातन चिकन विक्रेताओं की दुकानों से सैंपल टेस्टिंग के निर्देश भी पशुपालन विभाग को दिए।
उन्होंने बताया कि आने वाले गर्मियों के मौसम में पर्यटकों की अधिक आमद की संभावनाओं को  मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में स्वच्छता संबंधी जागरूकता के लिए  एक स्वच्छता वाहन चलाया जाएगा। इसके अलावा बैठक में होमस्टे स्कीम, सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट, पार्किंग व्यवस्था, टॉयलेट व्यवस्था, तथा पर्यटन विकास इत्यादि के मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में सहायक आयुक्त राजेश भण्डारी, पीओ आईटीडीपी अरुण शर्मा सहित समस्त विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.