*बेचारा रिटायर्ड पति क्या करे ?

0

*बेचारा रिटायर्ड पति क्या करे ?

M.C. Sharma Chandigarh


1. रिटायर पति अगर देर तक सोया रहे तो….

बीवी : अब उठ भी जाइये ! आपके जैसा भी कोई सोता है क्या ? रिटायर हो गये तो इसका मतलब यह नहीं कि सोते ही रहियेगा….!
😐😐😐😐😐

2. रिटायर पति अगर जल्दी उठ जाये तो….

बीवी: आपको तो बुढापे में नींद आती नहीं, एक दिन भी किसी को चैन से सोने नही देते हो, 5:30 बजे उठ कर बड़ बड़ करने लगते हो। अब तो आफिस भी नहीं जाना है, चुपचाप सो जाइये और सबको सोने दीजिए…..!
😢😢😢
३. रिटायर पति अगर घर पर ही रहे तो….

बीवी: सबेरा होते ही मोबाइल लेकर बैठ जाते हो और चाय पर चाय के लिए चिल्लाते रहते हो, कुछ काम अपने से भी कर लिया कीजिए । सब लोगों को कुछ न कुछ काम रहता है, कौन दिनभर पचास बार चाय बना कर देता रहे। यह नहीं होता है कि जल्दी से उठकर नहा धोकर नाश्ता पानी कर लें, अब इनके लिए सब लोग बैठे रहें….!
😢😢😢

4. रिटायर पति अगर घर से देर तक बाहर रहे तो….

बीवी : कहाँ थे आप आज पूरा दिन ? अब नौकरी भी नही है, कभी मुँह से भगवान का नाम भी ले लिया कीजिए…!
😢😢😢

5. रिटायर पति अगर पूजा करे तो…

बीवी : ये घन्टी बजाते रहने से कुछ नहीं होने वाला। अगर ऐसा होता तो इस दुनिया के रईसों में टाटा या बिल गेट्स का नाम नहीं होता, बल्कि किसी पुजारी का नाम होता…!
😢😢😢

6. अगर रिटायर पति खाली समय में पैसा कमाने के लिए कुछ काम करे तो…

बीवी : हर वक़्त काम, काम काम, आपके पास अब नौकरी भी नही सिर्फ काम का नाटक उसी से सात फेरे ले लेने चाहिए थे। हम क्या यहाँ पर बंधुआ मजदूर हैं जो सारा दिन काम करें और शाम को आपका इंतज़ार करें…?
😢😢😢

7. रिटायर पति अगर पत्नी को घुमाने के लिए ले जाए तो…

बीवी : देखिये, सक्सेना जी अपनी बीबी को हर महीने घुमाने ले जाते हैं और वो भी स्विट्ज़रलैंड और दार्जिलिंग जैसी जगहों पर, आपकी तरह “हरिद्वार” नहाने नहीं जाते….!
😢😢😢

8. रिटायर पति अगर अपनी ऐसी-तैसी करा कर नैनीताल, मसूरी, गोवा, माउन्ट आबू, ऊटी जैसी जगहों पर घुमाने ले भी जाए तो….!

बीवी : अपना घर ही सबसे अच्छा, बेकार ही पैसे लुटाते फिरते है। इधर उधर बंजारों की तरह घूमते फिरो। क्या रखा है घूमने में ? इतने पैसे से अगर घर पर ही रहते तो पूरे 2 साल के लिए कपड़े खरीद सकते थे…!

9.रिटायर पति पुराने गानों का शौक़ीन हो तो… !
बीवी -बुढ़ापे में गाने
भाते हैं, कोई भजन या राम के नाम ही ले लिया करो…..!

10.रिटायर पति अगर मन बहलाने के लिए फोन करे तो….!
बीवी — दिन भर फोन पर लगे रहते हो, हम तो नहीं करते किसी को…..!

11. रिटायर पति बन ठन कर घर में रहे तो….!

बीवी—बुढ़ापे में क्या सिंगार करते हो, घर में बहुएें क्या कहेंगी…!

*वाह रे! रिटायर पति
बे….चा..रा
अब बेचारा रिटायर्ड पति करे तो क्या करें

Leave A Reply