कांग्रेस हाईकमान ने CM कैप्टन से इस्तीफा मांगा: सूत्र

विधायक दल की बैठक में नया नेता चुनने का आदेश; कुर्सी से हटाए जाने पर अमरिंदर की पार्टी छोड़ने की चेतावनी

0

 

मोहाली bk sood chief editor

Bksood chief editor

 

पंजाब कांग्रेस में मचा घमासानअब इस हद तक बढ़ गया है किअब कैप्टन अमरिंदर सिंह की CM की कुर्सी जाती दिख रहीहै। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस

हाईकमान ने कैप्टन से इस्तीफामांग लिया है। इसके अलावाशाम को होने वाली विधायकदल की बैठक में नया नेता चुननेका आदेश दिया है। इसका पताचलते ही अब कैप्टन ने वरिष्ठकांग्रेस नेता कमलनाथ व सांसदमनीष तिवारी से बात की। सूत्रोंकी मानें तो कैप्टन ने आज ही

पूरी कलह खत्म करने को कहा

है। कैप्टन ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर उन्हें CM पद से हटाया गया तो वो पार्टी भी छोड़ देंगे। उन्होंने यह संदेश पार्टी हाईकमान तक पहुंचाने के लिए कहा है। इससे पहले सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार मुहम्मद मुस्तफा ने साढ़े 4 साल बाद कांग्रेसी CM चुनने के मौके का बड़ा बयान दिया है।

अब बड़ा सवाल यह हो गया हैकि सम्मानजनक विदाई के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह इस्तीफा देंगे या फिर विधायक दल की बैठक में ही अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे। कैप्टन ने करीब 2 बजे अपने खेमे की बैठक बुलाई है और विधायकों को वहां आने को कहा है। हालांकि उनके खेमे के विधायक उनसे किनारा करने लगे हैं। कैप्टन के करीबी राजकुमार वेरका ने कहा कि वो शाम को CLP की बैठक में ही जाएंगे।

इससे पहले कैप्टन से नाखुश 40 विधायकों की चिट्ठी के बाद कांग्रेस हाईकमान ने ‘बड़ा फैसला लिया। हाईकमान ने आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में विधायक दल की बैठक बुला ली। पहले पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने सोनिया गांधी से मुलाकात ने की थी। जिसके बाद रावत ने शुक्रवार

आधी रात को सोशल मीडिया पर विधायक दल की मीटिंग के बारे में जानकारी दी है। इस मीटिंग में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर अजय माकन और हरीश चौधरी भी मौजूद रहेंगे और पूरी रिपोर्ट तैयार कर हाईकमान को भेजेंगे।

इसी बीच प्रदेश कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार पूर्व DGP मुहम्मद मुस्तफा ने ट्वीट के जरिए कहा कि पंजाब के विधायकों के पास साढ़े 4 साल बाद कांग्रेसी CM चुनने का मौका है। साफ तौर पर उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंहके कांग्रेसी होने को ही नकार दिया।देखते हैं पंजाब कांग्रेस में मचा घमासान का क्या नतीजा निकलता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.