प्रयास ने किया अपना वादा पूरा
बागी (सेगली) के अपाहिज गुड्डू राम को भेजा जरूरत का घरेलू सामान
SUJATA GHAI
पिछले सप्ताह प्रयास फॉउंडेशन भून्तर ने दरंग विधानसभा के सेगली (बागी) के अपाहिज गुड्डू राम को मासिक राशन देने की शुरुआत की थी और उस समय इसकी दयनीय हालात को देखते हुए इसे जरूरी घरेलू सामान भी शीघ्र देने का वायदा भी किया था।
इसी के मध्य नजर 29 सितम्बर को गुड्डू राम को फोल्डिंग बेड, डनलप का गद्दा,रजाई,कम्बल,बेड शीट,सिरहाना,2 आटा चावल कंटेनर, एक तीन लीटर का कूकर,2 खाना बनाने के पतीले ढक्कन के साथ 1कढ़ाई,1 परात,2 थालियां,4 गिलास,2 कटोरियाँ,1 तबा,1 चकला बेलन,1 कड़छी,1 तेन्था,1 चिमटा ओर 1 प्लास्टिक की बाल्टी भेजी गई।
यह सामान संस्था के सदस्य श्री लाल सिंह ठाकुर कटौला निवासी ने अपने पिक अप गाड़ी में गुड्डू राम के घर दूआर निशुल्क पहुंचाया जिसके लिए संस्था इनकी आभारी रहेगी।
संस्था अपने सदस्य श्री दिगम्बर शर्मा जी की भी आभारी हैं जिन्हों ने गुड्डू राम के लिए विस्तर, फोल्डिंग बेड, कम्बल,कूकर, खाना बनाने के बर्तन संस्था को उपलब्ध करवाए है।