मुख्य समाजसेवी व चेयरमैन भुवनेश सूद ने दिखाई दरितादिली, खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने हेतु आये आगे
तन-मन-धन से निभाया साथ
*👉मुख्य समाजसेवी व चेयरमैन भुवनेश सूद ने दिखाई दरितादिली, खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने हेतु आये आगे*
*👉तन-मन-धन से निभाया साथ*
दो दिवसीय ओपन हिमाचल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बाबा अजियापाल कमेटी ग्राम पंचायत नछीर बन्दला, पालमपुर द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
<span;>इस ओपन टूर्नामेंट में पूरे प्रदेश से आईं 20 टीमों ने भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
<span;>टूर्नामेंट का आग़ाज़ लोकल विधायक आशीष बुटेल द्वारा किया गया।
<span;>समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे प्रख्यात समाजसेवी एवं नेताजी सुभाष नर्सिंग कॉलेज पालमपुर के चेयरमैन श्री भुवनेश सूद।
<span;>उन्होंने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया तथा आर्थिक सहायता देकर उनका सहयोग किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल में रुचि लेकर खेलना चाहिए तथा देश व प्रदेश के नाम को चार चांद लगाने चाहिए। उनके साथ समाजसेवी व पूर्व पंचायत समिति चैयरमैन, समारोह के मुख्य वक्ता श्री रमेश भाऊ भी मौजूद थे। राजपुर के पूर्व प्रधान बालमुकुंद व एडिटर इन चीफ राजेश सूर्यवंशी विशेष अतिथि रहे।
<span;>सभी अतिथियों को क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।
💥Subscribe, like n share
*🇪🇬NEWSTIME REPORTER TV*