पूरी मुस्तैदी से काम करें चुनावी व्यय पर निगरानी के लिए गठित टीमें – केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षक

0

पूरी मुस्तैदी से काम करें चुनावी व्यय पर निगरानी के लिए गठित टीमें – केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षक
मंडी

  केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस अधिकारी विमल कुमार मीणा ने शनिवार को मंडी में चुनाव प्रबंधों को लेकर आयोजित बैठक में चुनावी खर्चे पर निगरानी के लिए गठित सभी टीमों और उड़नदस्तों को पूरी मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीसी और एसपी को चुनावी व्यय की दृष्टि से संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों को सूचीबद्ध कर जानकारी उनसे साझा करने तथा ऐसे क्षेत्रों में निगरानी के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को चुनाव आयोग की ओर से चुनावी व्यय की निगरानी को लेकर  जारी दिशा निर्देशों का पूरा पालन सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।
बता दें, इस बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी.पालरासू ने अधिकारियों के साथ चुनावी प्रबंधों की समीक्षा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.