मानसिक रोग से निपटने के उपाय बताए डॉ त्यागी ने

0

संसार शर्मा हिमाचल न्यूज़ रिपोर्टर पालमपुर

आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस राजकीय माध्यमिक विद्यालय सपरुल में डॉ सुनील त्यागी चिकित्सा अधिकारी गढ़ जी की अध्यक्षता में मनाया गया इस मौके पर डॉ सुनील ने बताया कि आज सारी दुनिया करोना दौर से गुजर रही है इस रोग की वजह से मानसिक रोगो में काफी वृद्धि हुई है आज पुरी दुनिया में लगभग 45 करोड़ लोग मानसिक रोगो की चपेट में हैं जैसे दुसरी बीमारियों का इलाज डॉ से करवाते हैं उसी प्रकार मानसिक रोगो का इलाज भी मनौचिकितसक डॉ से करवाना चाहिए।
खंड स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने बताया कि ख़राब मानसिक स्वास्थ्य के लिए जिम्मेदार है हीन भावना, आत्म विश्वास की कमी, गरीबी, माता पिता के ऊंचे आदर्श, नशीली दवाएं, प्रतिस्पर्धा, ईर्ष्या,जलन, मदिरापान है और इन रोगो को हम मनौचिकित्सक से इलाज न करवाकर अन्धविश्वास के चलते देवी देवता का प्रकोप,भूत प्रेत द्वारा दी गई सजा,चेले से इलाज करवाना रोग को अधिक बढ़ा देते हैं। मानसिक रोगो से निपटने के उपाय है कि अपनी भावनाएं अन्य लोगों के साथ बांटे, सकारात्मक सोच बनाए, अपनी रुचि के कामों में वक्त निकालें, नियमित व्यायाम करें, वास्तविक लक्ष्य निर्धारित करें,दुसरो की मदद का भाव रखें।
इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा व पंचायत प्रधान श्री जोवन गुलेरिया सपरुल ने भी विचार व्यक्त किए,इस मौके पर उप्रधान श्री बलवंत, पंचायत सदस्य श्रीमती शीला, पार्वती, संदीप कुमार, पप्पू गुलेरिया,शेर सिंह, तुलसी, स्वास्थ्य सुपरवाइजर श्री प्रवीण कुमार, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित 70 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.