Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
फूलां देवी ठाकुरदास करोल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन एवं स्वर्गीय श्री ठाकुर दास एवं फूला देवी के सुपुत्र डॉ रामकुमार सूद ने ब्लड बैंक सोसाइटी पालमपुर को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस दान की। यह एंबुलेंस पालमपुर सिविल हॉस्पिटल में आ चुकी है।
आज ब्लड बैंक सोसाइटी पालमपुर को नयी Force एम्बुलेंस को लोकसेवा में अर्पित करने से पहले इस एम्बुलेंस को सर्व प्रथम माता विन्ध्यवासिनी मन्दिर ले जाया गया तथा विधिवत पूजा अर्चना कर माता रानी का आशीर्वाद लिया गया।
Blood Bank Society के अध्यक्ष गोपाल सूद ने बताया कि. राम कुमार सूद जी का जितना धन्यवाद किया जाए उतना कम होगा जिन्होंने इसके लिए 28.5 लाख रुपये की धनराशि दान में दी।
Dr. राम का ये उत्कृष्ठ कार्य उन मरीजों के लिए आशा की किरण बना है जोकि बड़े अस्पताल में पहुंचने से पहले, सुविधाओं के अभाव के चलते रास्ते में दम तोड़ देते थे। उन्होंने बताया कि तकरीबन 20-25 दिनों में इसमें सारे उपकरण फिट करवा दिए जाएंगे । उन्होंने आमजन से अनुरोध किया कि सभी को भी सोसाइटी के मेंबर बनना चाहिए और जन सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
डॉ राम सूद की इस दरियादिली से पूरे क्षेत्र के लोग उन का तहेदिल से शुक्रिया अदा कर रहे हैं तथा उनके इस महान कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि डॉ राम सूद ने इससे पहले भी ब्लड बैंक सोसायटी पालनपुर को दो एंबुलेंस पहले ही दान की हुई हैं जोकि सफलता से लोगों की सेवा में जुटी हुई हैं।
आज विंध्यवासिनी मंदिर बन्दला में एम्बुलेंस की पूजा के उपलक्ष्य पर डॉ राम कुमार सूद के साथ माननीय सदस्य व व्यापार मंडल पालमपुर के अध्यक्ष श्री सुरिन्द्र कुमार सूद, प्रेजिडेंट श्रीमती राधा सूद, मुख्य संरक्षक श्री गोपाल सूद,समाजसेवक धर्मेंद्र गोयल ‘किक्की’, पूर्व डायरेक्टर CSIR डॉ अनिल सूद, श्री अतुल सूद, चीफ एडिटर राजेश सूर्यवंशी, ब्लड बैंक सोसाइटी मेंबर्स विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा माता रानी से सर्वस्व की उन्नति व सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
*EDITOR-in-CHIEF*
– HIMACHAL REPORTER NEWS,
– NEWSTIME REPORTER TV,
– INDIA REPORTER TODAY- NEWS WEB PORTAL,
*CHAIRMAN*
MISSION AGAINST CORRUPTION, N.G.O.
*PALAMPUR*
Mob ;: 9418130904, 8988539600
Prev Post
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप जल्द ही मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे आउटसोर्स कर्मचारियों की माँगें
Next Post