असंगठित क्षेत्र के कामगारों का होगा डेटाबेस तैयार: एडीएम
असंगठित क्षेत्र के कामगारों का होगा डेटाबेस तैयार: एडीएम
PALAMPUR : VARUN SHARMA
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर ने कहा केन्द्र सरकार का श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार कर रहा है जो प्रत्येक असंगठित कामगार को पहचान पत्र जारी करेगा जिसमें एक विशिष्ट पहचान संख्या होगी।
एडीएम रोहित राठौर आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में असंगठित कामगारों के ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण को लेकर जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने सम्बन्धित सभी विभागों को इस डेटाबेस को तैयार करने के निर्देश दिए
एडीएम ने बताया कि यह कार्ड 16 से 59 वर्ष आयुवर्ग के लाभार्थियों के बनाए जाएंगे। इस कार्ड के बनने से असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा तथा श्रमिकों को रोजगार के अधिक अवसर भी प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।
रोहित राठौर ने कहा कि लोकमित्र केन्द्रों के माध्यम से ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित कामगारों का पंजीकरण किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें कार्ड जारी किये जाएंगे। एडीएम ने कहा कि असंगठित कामगारों की श्रेणी में भवन और निर्माण मजदूरों, प्रवासी मजदूर, बुनकरों, मछुआरों, पशुपालकों, लेबलिंग और पैकिंग, निर्माण मजदूरों, आशावर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, ग्वालों, फेरी वाले, घरेलू कामगार, कृषि कामगार, बढ़ई, रेशम, ईंट भट्टो, स्वयं सहायता समूह, वॉटर केरियर, मिड डे मील, आशा वर्कर, आंगनवाडी वर्कर, नाई, चमड़ा कामगार, सब्जी बेचने वाले, दूध बेचने वाले, ऑटो चालक, छोटे शॉपकिपर, मनरेगा वर्कर और पेट्रोल पंप कामगार व अन्य असंगठित श्रमिकों को रखा गया है।
उन्होंने बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन के बाद, असंगठित कामगारों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मृत्यु पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर तथा अपंगता पर एक लाख रुपये बीमा लाभ निःशुल्क मिलेगा। भविष्य में ऐसे कामगारों के सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ इस पोर्टल के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे। आपातकालीन और राष्ट्रीय महामारी जैसी स्थितियों में, पात्र असंगठित कामगारों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए इस डेटाबेस का उपयोग किया जाएगा।
जिला श्रम अधिकारी आरके शर्मा ने बैठक का संचालन किया और ई-श्रम पोर्टल बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि असंगठित कामगार ई-श्रम पोर्टल पर जाकर या निकटतम सीएससी पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते है। जिसके लिए आधार कार्ड, बैंक खाता व मोबाइल नंबर का होना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए पात्र लाभार्थी हेल्पलाईन नंबर 14434 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए सोनू गोयल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रम कटोच, जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी रणजीत सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
elltav 3e07c33b40 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=roobeer.BETTER-Veteran-Download-Di-Film-Mp4