रमेश भाऊ की NEWS की हो रही खूब सराहना, ख़बर की तारीफ करते हुए नेताओं और विभाग की कर दी खिंचाई समाजसेवी Dr. Lekh Raj ने

पठानकोट-जोगिंद्र नगर रेलवे को IGNORE कर के सरकार और विभाग खेल रहे गंदा खेल, घोर निन्दनीय

0

NEWS REFERENCE…….*👉खून के आँसू रो रही कांगड़ा घाटी रेल*
*👉लीडर सो रहे कुम्भकर्णी नींद में, करोड़ों का नुकसान, स्वर्ग बना शमशान*
*👉नेताओं की बल्ले-बल्ले, जनता सारी थल्ले-थल्ले*
*👉जागो जनता,जागो
🌹अगर वीडियो अच्छी लगे तो अपने प्रिय चैनल को *SUBSCRIBE, LIKE और SHARE ज़रूर करें*
*🇮🇳NEWSTIME REPORTER TV*
https://youtu.be/QzWOkxBy-o4—

————————————

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

Dr. Lekh Raj, निवासी खलेट, पालमपुर ने रमेश भाऊ की उपरोक्त video news की तारीफ करते हुए नेताओं और विभाग की कर दी खिंचाई

बिल्कुल सही बोला श्री रमेश भाऊ जी ने और प्रधान श्री बाल मुकुंद जी ने , पठानकोट जोगिंदरनगर रेल को तो सरकार ने या यूं कह लो विभाग ने तमाशा बना के रख दिया है, आज ही नहीं कई सालों से।

मैं इस में एक बात और जोड़ दूंगा । इस विभाग के कानून अभी अंग्रेजियत नहीं छोड़ सके , एक ही देश में दो कानून या यूं कह लो दो राज क्योंकि इस विभाग के पास कोई दलील अपील नहीं, सारी सड़कें बंद कर दी , क्यों ? इस लिए कि वहां फाटक नहीं है , ये लोगों का काम है या विभाग की भी कोई जिमेवारी बनती है , कई लोग गांव से पलायन कर गए , क्योंकि विभाग ने सड़क सुबिधा से ही वंचित कर दिया , समर्थवान तो पलायन कर गए मगर आम जनता कहां जाए , न गाड़ी घर पहुंच सकती न ही इमरजेंसी में एम्बुलेंस , रात को गाडियां भी घर से दूर राम भरोसे ही छोड़ कर आते हैं , कई बार शरारती तत्व बहुत नुक्सान कर जाते हैं।

बड़े शर्म और दुःख की बात है कि पहले वाले सांसद भी ठगते ही चले गए , या वो खुद ठगे गए ये तो वोही जाने।

हम भी हर बजट से पहले ब्रॉड गेज के बारे में पढ़ते थे कि इस बजट में रेल विभाग द्वारा हिमाचल को बड़ा तोहफा यानी कि ब्राड गेज, बजट के बाद यही पढ़ने को मिलता था कि रेल के नाम पर पठानकोट जोगिंद्र नगर रेल लाइन को फिर झुनझुना , हम ने तो सारी उम्र यही सुना और अब वाले नेता कौन सा तीर मारते हैं ये भविष्य ही बताएगा।

नया कुछ न कर सको तो इतना तो करो कि जो है वोही सही रहे , लोगों के घरों को सड़क की सुविधा दिलाने की भी सोचो , कांगड़ा घाटी रेल तो खून के आंसू वहा ही रही है विभाग के रवैए से लोग भी आंसू बहाने पर मजबूर हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.