कार सेवा दल संस्था द्वारा एकल महिला कौशल्या देवी को अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए खोल कर दिया गया रोजगार
पहले लॉकडाउन में मकान मालिक ने खाली करवाई थी दुकान, पति के तलाक के बाद मायके का भी ना मिला साथ
कार सेवा दल संस्था द्वारा एकल महिला कौशल्या देवी को अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए खोल कर दिया गया रोजगार
पहले लॉकडाउन में मकान मालिक ने खाली करवाई थी दुकान
पति के तलाक के बाद मायके का भी ना मिला साथ
कौशल्या देवी के तीन बेटे होने के बावजूद भी बुरे वक्त कोई भी काम ना आया।
रोजगार के लिए पहुंची थी कुल्लू कार सेवा संस्था के कार्यालय।
संस्था द्वारा सारी समस्या को सुनकर जांच पड़ताल करने के पश्चात रोजगार खोल कर देने का किया फैसला।
पतली कुल में दिलवाई किराए की दुकान और मनियारी ,कॉस्मेटिक अन्य घरेलू वस्तुएं, सिलाई मशीन इत्यादि समान देखकर खोल कर दिया रोजगार।
रोजगार खुलता देख कौशल्या देवी चेहरे में रौनक और आंखों में खुशी के अंशू छलक गए।
कहां अब एक जीने का सहारा मिल गया।
जरूरत पड़ने पर आगे भी संस्था द्वारा दी जाएगी संभव मदद।