कांगड़ा जिला के विभिन्न रेड रिबन क्लब के PEER एजुकेटर की कार्यशाला

मुख्य उद्देश्य समाज में युवाओं को एचआईवी /एड्स, विभिन्न सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज के बारे में जागरूक करना है :डॉ. गुरुदर्शन गुप्ता

0

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

कांगड़ा जिला के विभिन्न रेड रिबन क्लब के PEER एजुकेटर की कार्यशाला का आयोजन जोनल अस्पताल धर्मशाला में किया गया I जिसकी अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरुदर्शन गुप्ता ने बताया कि कांगड़ा जिला के विभिन्न कॉलेजों में दूसरे चरण की एचआईवी और एड्स से संबंधित गतिविधियों की जानी हैं I

इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य समाज में युवाओं को एचआईवी /एड्स, विभिन्न सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज के बारे में जागरूक करना है I

आज की इस कार्यशाला में 22 कॉलेजों के प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें रिसोर्स पर्सन श्री विजय कुमार ( गुंजन संस्था से) व निखिल जी ने विशेष रूप से भाग लिया।

उन्होंने गहन और रोचक तरीके से प्रतिभागियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें मुख्य थे –किशोरावस्था में बदलाव, रक्तदान करने का महत्व, युवावस्था में विभिन्न चुनौतियों के बारे में चर्चा करना, युवाओं में नशे की प्रवृत्ति, छोटी उम्र में गर्भधारण, साथियों का नकारात्मक का दबाब आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा प्रतिभागियों ने भी अपने-अपने अनुभव बताए I

परस्पर चर्चा करते हुए युवाओं को अपनी सीमाएं तय करना, साथियों के नकारात्मक दबाव को कैसे मना करना, के बारे में जीवन कौशल सिखाए I

इस मौके पर सहायक निदेशक (युवा मामले) हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण इकाई के श्री राहुल चौहान ने बताया कि भारत की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर तीसरे चरण के न्यू इंडिया अभियान@75 कॉलेज और स्कूलों में होने जा रहा है, के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराने के साथ साथ रेड रिबन क्लब के PEER एजुकेटर को उनके दायित्व के बारे में समझाया I

इस कार्यशाला में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विक्रम कटोच, जिला एड्स परियोजना अधिकारी डॉक्टर राजेश सूद उपस्थित रहेI

ADVERTISEMENT

Leave A Reply

Your email address will not be published.