Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
MARANDA बनधियार पंचायत में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। कोई पुछने वाला नहीं । इसका उदाहरण आज 12/01/2021 को बनधियार पंचायत के वार्ड न. 5 में देखने को मिला। बनघियार पंचायत का पुर्ण रूप से सरकार ने अध्यादेश जारी करते हुए नगर निगम पालमपुर में विलय कर दिया हैं। अब पंचायत के सारे अधिकार नगर निगम के पास हैं। पाँच साल प्रधान न तो वार्ड में आया ओर न ही कोई विशेष काम किया परन्तु जब अब पंचायतों के सारे अधिकार समाप्त हो चुके हैं और शीध्र ही नई पंचायतों का गठन होने जा रहा हैं तो बनधियार पंचायत के प्रधान अब पंचायत का पैसा अन्धाधुन्ध खर्च कर रहे हैं जिससे अपने ही निर्माणाधीन बैन्च जहाँ पर जरुरत नहीं लगवा रहे हैं जिसकी जाँच होना अनिवार्य हैं कि पंचायत फंड क्यो अन्धाधुन्ध खर्च किया जा रहा हैं। जबकि पंचायत का बचा हुआ सारा पैसा नगरनिगम के पास जमा होना चहिये।म शुरु करवा दिया तो सारे गांव की जनता ने इस का विरोध किया। लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि जब पांच साल कोई काम नहीं करवाया तो अब क्यों और यह तो काम ऊपर से होना चहिये या नीचे से तो फिर बीच रास्ते से क्यों ? इतना कहने पर ही प्रधान गुस्से में सब भूलकर बदतमीजी पर उतर आया ओर धक्का मुक्की करने लगा। उसनें 72 साल के एस.आर.अवस्थी को धक्का दे दिया और हाथ भी उठाया पर महिलाओं के हत्क्षेप की वजह से अनहोनी टल गई। प्रधान मैदान छोड़ कर भाग गया।
तत्पश्चात वार्ड न. पाँच की महिलाओं व आम जनता ने उपायुक्त धर्मशाला व विकास खन्ड अधिकारी भवारना से शिकायत दर्ज करवा कर वार्ड न पाँच की जनता जिस में महिलाएं भी शमिल थी, बदतमीजी करने धक्का मुक्की करने व हाथ उठाने की शिकायत पुलिस थाना भवारना में दर्ज करवा कर ऐफ.आई. आर दर्ज करवाने का अनुरोध किया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम शीध्र ही इस पर कार्यवाही करेंगे। खण्ड विकास अधिकारी ने काम बन्द करवाने के आदेश जारी कर दिये।
*EDITOR-in-CHIEF*
– HIMACHAL REPORTER NEWS,
– NEWSTIME REPORTER TV,
– INDIA REPORTER TODAY- NEWS WEB PORTAL,
*CHAIRMAN*
MISSION AGAINST CORRUPTION, N.G.O.
*PALAMPUR*
Mob ;: 9418130904, 8988539600
Next Post